टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।
बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच कानपुर के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय किस प्रकार हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Team India में हो सकती इन खिलाड़ियों की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है। टेस्ट टीम से पुजारा और रहाणे अभी बाहर चल रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। रहाणे आखिरी बार टेस्ट मुकाबला जुलाई 2023 में खेले थे।
जबकि पुजारा WTC फाइनल 2023 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेले हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने टेस्ट सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। शमी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं। जिसके चलते अब शमी की टीम में वापसी हो सकती है।
कोहली, बुमराह और सरफराज को नहीं मिल सकती है जगह
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और सरफराज खान को जगह नहीं मिल सकती है। क्योंकि, बुमराह को इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
जबकि विराट कोहली को भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ी सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका नहीं दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी और आकाश दीप।