टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया की साल 2026 में श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम बनानी शुरू कर दी है। इस टीम में सेलेक्टर्स ने खासा ध्यान ऑल राउंडर पर दिया है ताकि अश्विन और जडेजा के संन्यास लेने से पहले अच्छे ऑल राउंडर तैयार किया जा सकें। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है।
ईशान किशन की हो सकती हैं वापसी
इस टीम में ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। ईशान लंबे समय से टीम।से बाहर चल रहे है। आपको बता दें, कि टीम मैनेजमेंट के साथ लड़ाई के बाद से ही ईशान साउथ अफ्रीका दौरा बीच ने ही छोड़कर भारत आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया था। लेकिन अब टीम मैनेजमेंट के बदलाव और बीसीसीआई के नरम रुख के बाद ईशान के लिए टीम में दरवाजे खुलते हुए दिख सकते है।
मोहम्मद शमी भी कर सकते है वापसी
वहीं इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है। बता दें, कि शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे है, जिसकी वजह से उन्होंने इस दौरान कई बड़े टूर्नामेंट भी मिस किए है। हालांकि अब जल्द ही उनके पूरी तरह से फिट होने की खबरें आ रही है। अगर शमी फिट हो जाते है, तो वो तुरंत ही टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान!
वहीं श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते है। रोहित शर्मा के लिए भी ये सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि भारतीय टीम एक दशक से भी ज्यादा से श्रीलंका से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी इंडिया की स्थिति इस सीरीज पर ही निर्भर करेगी।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज किए संभावित टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, रियान पराग, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी
Also Read: भारतीय टीम में मौका मिलते ही फ्लॉप हुआ यह खिलाड़ी, रणजी में बनाता है 50 की औसत से रन