Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने शानदार मुकाबला खेला है. वहीं अब टीम की नजर टी20 में अपनी बादशाहत को कायम रखने की है. टी20 में भारत एक नई टीम की तलाश में हैं. साथ ही टीम अपने नए कप्तान की भी तलाश में जुटी हुई है. आने वाले साल में टीम को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मुकाबले खेलना है.
जिसके लिए वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत आएगी. इस सीरीज में कुल 3 एकदिवसीय मुकाबले तो वहीं 5 टी20 मुकाबले खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए टीम ने एक नए कप्तान को चुना है. साथ ही टीम में IPL के 5 यांग इमर्जिंग प्लेयर को मौका भी मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि कौन होंगे IPL के 5 यांग इमर्जिंग प्लेयर इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा.
IPL के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. यशस्वी भी उभरते हुए सितारों में से एक हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर सकते है. यशस्वी के रिकॉर्ड्स भी काफी बेहतर हैं. यशस्वी का टी20 में 36.15 का एवरेज है. वहीं टीम में लंबे समय के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की वापसी भी हो सकती है. ईशान एक लंबे समय के बाद टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते है. बता दें ईशान ने भारत के लिए 32 टी20 मुकाबले खेले हैं.
ऋतुराज गायकवाड बन सकते हैं उप-कप्तान
वहीं इस मुक़ाबले के लिए IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड को भी मौका मिल सकता है. ऋतुराज का भी आंकड़ा काफी अच्छा है ऐसे में उन्हें टीम में मौका मिल सकता है. साथ ही ऋतुरत को कप्तानी का भी अनुभव है तो उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं इस टीम में धुआँधार बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को भी मौका मिल सकता है. सुदर्शन का आईपीएल में 47 का एवरेज रहा है. आईपीएल में 25 मुक़ाबलों में उन्होंने 1034 रन बनाए हैं.
गिल हो सकते हैं कप्तान
साथ ही इस मुक़ाबले में पंजाब के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह को भी मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन युवा बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने कुल 88 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. टी20 में उनका 31.22 का एवरेज रहा है. वहीं इस टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में जा सकती है. गिल पहले से ही गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं, ऐस में टीम इंडिया की कप्तानी करना उनके लिए ज़्यादा कठिन नहीं होगा. उनके पास पहले से ही कप्तानी का अनुभव है.
भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट में मचा हड़कंप, इस दिन संन्यास का ऐलान कर सकते है रोहित शर्मा