Team India Squad For West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए भारत की टीम सामने आ गई है। इस टीम में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं। इस टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं मिला है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल देते हैं।
2 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह सीरीज 2 अक्टूबर से खेली जाएगी। यह सीरीज इंडिया में खेली जानी है। यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी। इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद और दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाएगा।
Team India का स्क्वाड आया सामने

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। बल्कि हम जिस स्क्वाड की बात कर रहे हैं यह स्क्वाड क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार हमें यह सभी खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं।
शुभमन कप्तान और केएल राहुल उपकप्तान
जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इस वजह से कप्तान शुभमन गिल के डिप्टी का रोल केएल राहुल निभा सकते हैं। मालूम हो कि पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी और इस चोट की वजह से वह इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।
यह सभी खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज में हमें शुभमन गिल की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी और एन जगदीसन खेलते नजर आ सकते हैं।
हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। इस दौरान इंडिया (Team India) ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंड़ीज़ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी और एन जगदीसन।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड का चयन किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।