15-member Team India announced for WTC! 5 players involved in Border-Gavaskar Trophy leave

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टेस्ट मैच जीतने की तरफ अग्रसर हो गई है. जिसकी वजह से अब उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें भी बढ़ गई है.

बॉर्डर गावस्कर में अगर नतीजे भारत में पक्ष में आते है तो वो एक बार फाइनल में जगह बना सकते है और अगर टीम इंडिया इस सीरीज को बहुत बुरी तरह से नहीं हारती है तो भी टीम इंडिया फाइनल में जगह बना सकती है.

Advertisment
Advertisment

अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगी. आपको बता दें कि, इस बार का भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ही खेला जायेगा. तो चलिए जानते है कि कौन से वो समीकरण है जिसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर सकती है.

4 -0 से BGT जीतने पर किस्मत अपने हाथों में

WTC के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल 5 खिलाड़ियों की छुट्टी 1

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली घर में करारी हार के बाद टीम इंडिया अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ चुकी है और उनका पर्सेंटेज 58.330 का है. जबकि नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया है और उनका पर्सेंटेज 62.500 का है. टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 5 मैच खेलने है जिसमें अगर वो 4 मैच जीत जाते है और एक मैच ड्रा रहता है तो वो फाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकते है.

अगर इंडिया 3-2 से सीरीज जीते, तब WTC फाइनल के समीकरण

अगर टीम इंडिया ये सीरीज 3-2 से जीतती है तो उन्हें दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. इस स्थिति में उन्हें चाहिए कि श्रीलंका ये पाकिस्तान में से कोई एक टीम अफ्रीका को सीरीज हरा दें, या फिर एक एक मैच जीत जाये. वहीँ इंग्लैंड भी न्यूज़ीलैंड को 1 मैच हरा दे तब जाकर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

2-3 से सीरीज हारने पर WTC फाइनल के समीकरण

वहीँ अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है. तब भी टीम इंडिया फाइनल के क्वालीफाई कर सकती है बशर्ते इंडिया ये सीरीज बुरी तरह न हारें. वो अगर 2-3 से सीरीज हारते है तो भी वो क्वालीफाई कर सकते है.

लेकिन इस स्थिति में साउथ अफ्रीका अपने घर पर दोनों सीरीज ड्रा हो जाये. यहीं नहीं इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज भी 1-1 से ड्रा हो जाये. तब इंडिया सीरीज हारने के बाद क्वालीफाई कर सकती है.

अगर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उस टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते है. बॉर्डर गावस्कर में ख़राब प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह कुछ दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

WTC के लिए टीम इंडिया का ऐलान-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Also Read: सैयद मुश्ताक में जमकर भारत की नाक कटा रहे हार्दिक, बच्चों जैसी टीम के सामने कटाई नाक, 0 रन पर लौटे पवेलियन