Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

15-member Indian team announced for WTC Final and England Test series! Rohit-Ashwin out, Ishaan-Shami enter

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final): टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। जहां पर उन्होंने पर्थ में खेले का रहे पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में जाने का दरवाजा भी खुल गया है। यहीं नहीं अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज किए भी टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है।

रोहित शर्मा WTC Final से हो सकते हैं बाहर

WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम 1

इस सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान रोहित धर्म को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। रोहित की हालिया टेस्ट फॉर्म काफी खराब है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3–0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पर बल्कि उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल खड़े हुए है। जबकि बुमराह ने पर्थ में अच्छी कप्तानी और गेंदबाजी की है जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी दी जा सकती है।

मोहम्मद शमी की भी हो सकती है वापसी

वहीं पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी को चोट लग गई थी जिसके बाद से वो लगभग एक साल क्रिकेट से दूर रहे है। लेकिन हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की है जिसमें उन्होंने काफी शानदार कमबैक किया है।

शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को रोमांचक मैच जिताने में मदद की थी। जिसके बाद अब उनकी टीम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी हो सकती है।

ईशान किशन की टीम मैनेजमेंट के साथ हुई लड़ाई के बाद उन्होंने बीच में ही दौरा छोड़कर वापस भारत आ गए थे। जिसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने की वजह से उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

लेकिन उसके बाद से जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी तब से उनके और बीसीसीआई के रिश्तों में सुधार देखने को मिला है इसलिए उनकी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित टीम–

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, रविन्द्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सियाज, हर्षित राणा

Also Read: रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान हुए फिक्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!