Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी. जिसमें टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया WTC FINAL 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) को आने वाले समय एक टेस्ट शृंखला श्रीलंका के खिलाफ भी खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली उस टेस्ट शृंखला में दोनों देश आपस में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और करुण नायर (Karun Nair) को वापसी करने का मौका दे सकते है.
अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
WTC 2025-27 के दौरान टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ उनके सरजमीं पर जाकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसका आयोजन अगस्त 2026 में किया जाएगा. अगस्त 2026 में होने वाले श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्रदान कर सकती है.
चेतेश्वर पुजारा- करुण नायर की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है. वहीं दूसरी तरफ करुण नायर ने भी टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था.
ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगर यह दोनों भारतीय खिलाड़ी भारत के घरेलू क्रिकेट में होने वाले रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में अच्छा प्रदर्शन करते है तो इन दोनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टेस्ट टीम में कमबैक करने का मौका दे सकती है.
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, उभरते हुए युवा क्रिकेटर की हुई मौत