Team India – आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। और तो और यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) का हिस्सा होगी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसे आने वाले बड़े मुकाबलों की तैयारी के रूप में देख रहा है।
दरअसल, कैरेबियन या इंग्लैंड की तरह, कीवियों की सरजमीं पर भी टेस्ट क्रिकेट में सफलता पाना हमेशा से इंडियन खिलाड़ियों के धैर्य, तकनीक और संयम की परीक्षा रहा है। ऐसे में इस बार चुनी गई संभावित 15 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल सकता है। तो कौन कौन हो सकता है टीम इंडिया (Team India) में शामिल आइये जानते है।
गिल फिर संभालेंगे कप्तानी की बागडोर
दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। बता दे गिल न केवल रणनीतिक सोच में माहिर साबित हुए हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी लगातार रन बनाते रहे हैं। साथ ही युवा उम्र में उनकी परिपक्वता और नेतृत्व क्षमता चयनकर्ताओं के भरोसे को और मजबूत करती है।
Also Read – W,W,W,W,W.. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस टीम ने कटवाई अपनी नाक, महज 35 रन पर ढेर
करुण नायर की वापसी की कहानी
वहीं करुण नायर के लिए यह दौरा खास हो सकता है, क्योंकि उन्होंने लगभग 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है। इंग्लैंड दौरे पर हालांकि उनका प्रदर्शन औसत रहा था। याद दिला दे करुण 8 पारियों में 205 रन ही बना पाए।
इसके बाद भी चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वे इस मौके को भुनाकर अपने करियर को नई दिशा देंगे। दरअसल, नायर के पास तकनीक है और अनुभव भी, बस जरूरत है तो उसे सही समय पर मैदान में दिखाने की।
साई सुदर्शन का सुनहरा डेब्यू और नई उम्मीदें
इसके अलावा 20 जून 2026 को टेस्ट डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन के लिए यह न्यूजीलैंड दौरा करियर का अहम पड़ाव होगा। वहीं दिलचस्प बात यह है कि 20 जून को ही राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया था और आगे चलकर 100 से ज्यादा टेस्ट खेले।
रिकॉर्ड के हिसाब से साई अब तक 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 1957 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। अगर उन्होंने घरेलू क्रिकेट वाला प्रदर्शन इंटरनेशनल में भी दोहराया, तो वे टीम इंडिया (Team India) के स्थायी सदस्य बन सकते हैं।
कुलदीप यादव की बैटिंग की ख्वाहिश
साथ ही स्पिन विभाग में कुलदीप यादव अहम भूमिका निभाएंगे। रिकॉर्ड के हिसाब से 2017 में डेब्यू करने के बाद अब तक 13 टेस्ट में 56 विकेट चटकाने वाले कुलदीप इस बार बल्ले से भी योगदान देना चाहते हैं। उनका मानना है कि निचले क्रम में कुछ उपयोगी रन बनाकर टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा फर्क लाया जा सकता है।
संभावित टीम इंडिया (2 टेस्ट vs न्यूजीलैंड 2026)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, और कुछ अन्य रिजर्व खिलाड़ी जो टीम बैलेंस के हिसाब से चुने जा सकते हैं।
नोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।