Team India – आपको बता दे एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और इसमें कई चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि इस संभावित टीम इंडिया (Team India) से कुछ बड़े नाम गायब है।
जिसका सीधा मतलब है कि ये बड़े खिलाडी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे या फिर चयन के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे। तो आखिर कौन कौन हो सकता है इस लिस्ट में शामिल आइये जानते है।
अय्यर हो सकते है एशिया कप 2025 से बहार
दरअसल, श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में वापसी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन एशिया कप 2025 के लिए लिमिटेड ओवर्स टीम इंडिया (Team India) में उनका नाम शामिल नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि चोट के बाद वह सीमित ओवर क्रिकेट से दूर रहे और टेस्ट में उनके अनुभव को मैनेजमेंट अहम मानता है, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं उन्हें आराम देने का फैसला कर सकती है। खासकर जब बात एशिया कप 2025 जैसे तेज़-तर्रार फॉर्मेट की हो, तो मैनेजमेंट ऐसे में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
Also Read – 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, एशिया कप 2025 से पहले फैंस को लगा झटका!
संजू सैमसन भी नहीं खेल पाएंगे एशिया कप 2025
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स में कप्तानी कर चुके संजू सैमसन के लिए भी हालात आसान नहीं दिख रहे। क्यूंकि फ्रैंचाइज़ी उनके ट्रेड या रिलीज़ को लेकर विचार कर रही है और इसी बीच टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह भी सुरक्षित नहीं रह पाई। हालांकि भले ही वह पिछले कुछ सीजन में आईपीएल (IPL) में अच्छे रन बना चुके हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतरता की कमी ने उनका रास्ता रोक दिया है।
लिहाज़ा, एशिया कप 2025 के स्क्वाड में उन्हें जगह नहीं भी मिल सकती है, ऐसे में यह साफ़ संकेत देता है कि चयनकर्ता अब अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाजों पर भरोसा जता रहे हैं।
साई सुदर्शन को भी नहीं मिल सकेगा मौका
इस लिस्ट में साई का नाम भी है शामिल। बता दे आईपीएल (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट डेब्यू का मौका पाने वाले साई सुदर्शन को चयनकर्ताओं ने एक साल के भीतर ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया। याद दिला दे टेस्ट क्रिकेट में छह पारियों में सिर्फ 140 रन बनाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटकर अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती पर काम करने की सलाह दी है।
ऐसे में एशिया कप 2025 के स्क्वाड में उनका नाम मुश्किल हो सकता है। साथ ही साई को फिलहाल उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने से पहले और मेहनत करनी होगी।
शार्दुल ठाकुर ODI में फ्लॉप
वहीं शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली, लेकिन उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। यानि शार्दुल अभी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) मेनेजमेंट एशिया कप 2025 में कोई रिस्क नहीं लेते हुए उन्हें भी टीम से बाहर रख सकती है।
इसके अलावा एशिया कप 2025 में शायद से उनका नाम नहीं होने से यह साफ है कि मैनेजमेंट टी20 फॉर्मेट में फिलहाल तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह अन्य विकल्पों को भी आज़माना चाहता है।
एशिया कप 2025 के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की संभावित टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रजत पाटीदार, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: एशिया कप 2025 के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह लेखक की इस सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) है।