Posted inक्रिकेट न्यूज़

इंग्लैंड से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! रोहित-कोहली का फेयरवेल, अर्शदीप-मयंक का डेब्यू

15-member Team India final for 5 Tests to be held from England! Rohit-Kohli's farewell, Arshdeep-Mayank's debut

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज जून जुलाई 2025 में खेली जाएगी. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया की अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है.

रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India की कप्तानी

इंग्लैंड से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! रोहित-कोहली का फेयरवेल, अर्शदीप-मयंक का डेब्यू 1

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में अपने आप को टीम से ड्राप करने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम की अगुवाई कर सकते है. रोहित ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वो सिर्फ इस मैच के लिए बाहर बैठे है अगली सीरीज के लिए वापस आ सकते है. इसलिए रोहित के वापस आने के बाद वो ही टीम की कप्तानी कर सकते है. हालाँकि अगर इस सीरीज में रोहित का बल्ला नहीं चलता है तो ये उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है.

विराट कोहली के लिए आखिरी मौका!

विराट कोहली का बल्ला भी टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों से शांत है और वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. हालाँकि अभी तक तो उनकी जगह पर कोई संदेह नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन के बाद अब उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे है. अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो उनकी भी ये आखिरी सीरीज हो सकती है.

अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्शदीप ने अभी टीम इंडिया के लिए दो फॉर्मेट में डेब्यू किया है उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट भी खेलनी है जिसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रहे है और वो पिछले सीजन काउंटी क्रिकेट खेलने भी गए थे जहाँ पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की समभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: एक रणजी मैच खेलने की इतनी मोटी फीस ले रहे रोहित-कोहली, रकम जानकर आपका भी ठनक जायेगा माथा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!