Asia Cup 2025: साल 2025 की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच खेल रही है. सिडनी टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. साल 2025 में टीम इंडिया को सितंबर के महीने में एशिया कप खेलना है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है.
ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि साल 2008 के बाद यह पहला एशिया कप का संस्करण होगा जिसमे टीम इंडिया के स्क्वॉड में रोहित शर्मा, विराट कोहली या रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं रिपोर्ट्स है कि सेलेक्शन कमेटी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में ईशान किशन को वापसी करने का मौका दे सकती है.
एशिया कप 2025 के लिए जल्द होगा तारीखों का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टूर्नामेंट साल 2025 में भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. वहीं एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी भी इस वर्ष भारत को मिली हुई है. ऐसे में बीसीसीआई और ACC जल्द ही आपस में बैठक करके एशिया कप 2025 के लिए तारीखों का ऐलान कर सकती है.
एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में शामिल नहीं होंगे रोहित- कोहली और जडेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में एशिया कप 2025 के मेगा इवेंट में विराट कोहली, रोहित शर्म और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
ऐसा इसलिए है क्योंकि इन तीनों ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वहीं अगर स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट में निरंतर शानदार खेल का प्रदर्शन करते है तो उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
एशिया कप 2025 के लिए कुछ ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर: एशिया कप 2025 के लिए अब टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड जल्द ही अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.