बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सालों बाद वरुण चक्रवर्ती-टी नटराजन की वापसी 1

टीम इंडिया (Team India): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) अभी इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। बता दें कि, टेस्ट सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बांग्लादेश के साथ पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे वरुण चक्रवर्ती और टी नटराजन को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India में हो सकती है नटराजन-वरुण की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सालों बाद वरुण चक्रवर्ती-टी नटराजन की वापसी 2

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है।

जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। टी नटराजन और वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, नटराजन आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेले थे। जबकि वरुण चक्रवर्ती को भी साल 2021 के बाद से मौका नहीं मिला है।

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, सूर्या ही अभी टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में नियमित कप्तान है। हालांकि, सूर्या को घरेलु क्रिकेट में चोट लगी थी।

Advertisment
Advertisment

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुर्या पुरी तरह से फिट हैं और बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला था। उसमें कुछ को आराम दिया जा सकता है।

गिल और पंत को दिया जा सकता है आराम

आपको बता दें कि, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। जबकि यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहें। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, 16 अक्टूबर से इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की भी सीरीज खेलनी है।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Also Read: ईशान किशन-अभिषेक शर्मा ओपनिंग, नंबर-3 ऋतुराज, पेसर्स अर्शदीप और बुमराह, पहले टी20 के लिए भारत की इलेवन का ऐलान