इंडिया बनाम वेस्टइंडीज (IND VS WI): वेस्टइंडीज की टीम को अगले साल भारत का दौरा करना है. जहाँ पर उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे में वेस्टइंडीज की टीम को इंडिया को खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंडिया और वेस्टइंडीज (IND VS WI) को अक्टूबर 2025 में ये टेस्ट सीरीज सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज के लिए टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया किस प्रकार दिख सकती है. इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है. आपको बता दें, कि यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. जायसवाल ने इसके पहले कभी भी टेस्ट में कप्तानी नहीं की हुई है लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वहीँ ध्रुव जुरेल को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया जा सकता है. ध्रुव ने टीम इंडिया के लिए जितने मौके मिले है उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
रोहित शर्मा का कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता
रोहित शर्मा की उम्र, फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए उन्हें संन्यास लेने को कहा जा सकता है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसका असर उनकी कप्तानी में भी देखा जा सकता है. रोहित की ख़राब बल्लेबाजी और कप्तानी की वजह से टीम इंडिया को अपने घर में न्यूज़ीलैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर पर मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं आता है तो उन्हें टेस्ट टीम से ड्राप किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) (उपकप्तान), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है।