Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त मिलने के बाद अब भारतीय टीम अपने सरजमीं पर अपनी अगली टेस्ट सीरीज वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेगी.
जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का चयन करेगी. रिपोर्ट यह है कि सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भाग लेने वाले 8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
रोहित शर्मा नहीं होंगे विंडीज टेस्ट सीरीज में कप्तान
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड उस दौरान टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सेलेक्ट नहीं करेगी और उनकी जगह पर टीम इंडिया की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्रदान कर सकती है.
BGT से काफी अलग नजर आ सकती है वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दौरान भारतीय टीम के स्क्वॉड में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. जिसमें से कुछ खिलाड़ियों को अब सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं देगी.
रिपोर्ट्स यह है कि बोर्ड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए चुने गए मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, देवदत्त पडीक्कल, नितीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नहीं चुनेगी और इनकी जगह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी.
वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI खेलने जायेगी मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-बुमराह-कोहली सब शामिल