India vs Afghanistan Odi Series: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अभी तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है। लेकिन बहुत जल्द इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है।
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं उनकी अगवाई में कई अन्य दिग्गजों को भी मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि यह सीरीज कब खेली जाएगी और इसमें भारत की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
Afghanistan Cricket Team के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

मालूम हो कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ टीम इंडिया ने टी20 और टेस्ट सीरीज खेल रखी है। लेकिन अभी तक वनडे सीरीज नहीं खेली है। हालांकि अब भारत-अफगानिस्तान के बीच पहली वनडे सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज साल 2026 में जून के महीने में खेली जाएगी। जून के महीने में अफगानी टीम भारत दौरे पर आएगी और वह भारतीय टीम के साथ 1 टेस्ट और 3 वनडे खेलते दिखाई देगी।
रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी
भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में उससे पहले होने वाली तमाम वनडे सीरीज में कप्तानी करने की जिम्मेदारी वही संभालते नजर आ सकते हैं और इस दौरान उन सभी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के प्रबल दावेदार हैं।
अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या जैसे तमाम स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन काफी आसार है कि इस सीरीज में यही सब खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL के तुरंत बाद बोर्ड ने एक और T20 League की आयोजित, Rohit-Iyer जैसे खिलाड़ियों का खेलने किया अनिवार्य