Team India Squad For South Africa Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के स्क्वाड के तरह ही हो सकता है।
हालांकि उस स्क्वाड के 4 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। तो एक बार साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
नवंबर के महीने में खेली जाएगी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल नवंबर के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की चैंपियन के साथ भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में होगा।
इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। हालांकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दिए चार खिलाड़ी इस स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं।
यह चार खिलाड़ी हो सकते हैं टीम से बाहर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, अंशुल कम्बोज और अर्शदीप सिंह का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया के स्क्वाड में शामिल रह पाना काफी मुश्किल है। मालूम हो कि अंशुल कम्बोज को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था, जिस वजह से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप हो सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को स्पिन फ्रेंडली कंडीशन की वजह से ड्राप किया जा सकता है। दरअसल, भारत में स्पिन फ्रेंडली ट्रैक होने की वजह से स्क्वाड में काफी कम पेसर होंगे। इसी वजह अर्शदीप ड्राप हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सबसे महंगी IPL फ्रेंचाइजी बनी ये टीम, CSK और MI को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 14 नवंबर से 18 नवंबर
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टेस्ट – 22 नवंबर से 26 नवंबर
स्थान: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: करुण नायर नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी खेल रहा अपना आखिरी टेस्ट सीरीज, भारत लौटते ही लेगा संन्यास