टीम इंडिया (Team India): कुछ महीने पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई है। जिस दौरान इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी। जबकि अब साल 2025 अगस्त में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है।
इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड जल्द किया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज में एक बार फिर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को मौका नहीं दिया जा सकता है।
Team India को मिल सकता है नया कप्तान
बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिल सकता है।
क्योंकि, बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दी जा सकती है। गिल टीम इंडिया की टी20 सीरीज में कप्तानी कर चूकें हैं।
अय्यर और राहुल को नहीं मिल सकता है मौका
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को मौका नहीं मिल सकता है। यह दोनों खिलाड़ी टी20 टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहें हैं। लेकिन बांग्लादेश टी20 सीरीज में भी इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल लग रही है।
क्योंकि, बांग्लादेश के दौरे पर टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस टी20 सीरीज में रियान पराग, नीतीश रेड्डी और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विककेटकीपर), संजू सैमसन (विककेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चकरवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।