Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से जीत अर्जित कर ली है. जिसके बाद टीम इंडिया को अब टी20 फॉर्मेट में अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश (BAN VS IND) के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली उस टी20 सीरीज के लिए संभावित स्क्वॉड की बात करें तो टीम कुछ ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना बेहद ही कम है.
ऐसे में माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड टी20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर करके उनकी जगह युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
संजू सैमसन हो सकते है बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेले पाँचो मुकाबलो में बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में महज 51 रन बनाए है. ऐसे में अब सेलेक्शन कमेटी आगामी समय में होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज से संजू सैमसन को बाहर की राह दिखा सकती है और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.
India Ranks No. 1 Among 104 Nations as Suryakumar Yadav & Team Make History in Mumbai vs England#IndiaVsEngland#TeamIndia pic.twitter.com/zXqPcj91Eg
— SPO INDIA (@spo_india) February 3, 2025
यशस्वी जायसवाल की हो सकती है टीम में एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में अपना मुकाबला साल 2023 में हुए श्रीलंका दौरे पर खेला था. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा था. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल होने का मौका दे सकती है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा