Team India

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और इसी कड़ी में टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की. भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया.

अब टीम इंडिया (Team India) के लिए अगली चुनौती न्यूजीलैंड की होने वाली है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही हो सकता है और इसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को उनके फेयरवेल मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

WTC को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी Team India

Team India

दरअसल, अगले साल यानी 2025 WTC के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ होने वाली यह टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है. अगर टीम इंडिया (Team India) इस श्रृंखला को अपने नाम करने में कामयाब होती है, तो उनके लिए फाइनल की राह बहुत ही आसान होने वाली है.

मौजूदा समय में रोहित शर्मा एंड कंपनी WTC की अंकतालिका में 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं और अगर ब्लैककैप के खिलाफ तीनों मैच जीत लेते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक मैच ड्रॉ कराना होगा और फिर उनका फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा.

चेतेश्वर पुजारा समेत इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ दिग्गजों को फेयरवेल मैच दे सकती है और इस कड़ी में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है. पुजारा ने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं और ऐसे में उन्हें फेयरवेल मैच दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

पुजारा के अलावा इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल हो सकता है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है. रहाणे ने भी टेस्ट मैचों में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

इन दोनों दिग्गजों के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. ईशांत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 300 से अधिक विकेट प्राप्त किए हैं और इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है, जबकि स्टार पेसर उमेश यादव को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने फिक्स की भारत की प्लेइंग इलेवन, अपने 3 KKR के चहेतों को दिया मौका