Team India Squad For South Africa T20 Series: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस साल के अंत में भारत दौरे पर आने वाली है, जहां पर उसे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे के बाद पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
उन धुरंधर खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी ऐसे भी हो सकते हैं, जो विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना आइडल मानते हैं तो लिए इस सीरीज और इस सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारत की टीम इस पर एक नजर डाल लेते हैं
9 दिसंबर से शुरू होगी भारत बनाम अफ्रीका टी20 सीरीज
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर कटक, दूसरा मैच 11 दिसंबर न्यू चंडीगढ़, तीसरा मैच 14 दिसंबर धर्मशाला, चौथा मैच 17 दिसंबर लखनऊ और अंतिम मैच 19 दिसंबर अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान नवंबर के अंत में ही कर सकती है और इसमें कई होनहार युवाओं व अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
कोहली को आइडल मानने वाले इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इस सीरीज के लिए भारत की टीम में कोहली को आइडल मानने वाले चार स्टार खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। वह चार खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और रिंकू सिंह हैं। मालूम हो कि जितेश और सिराज आरसीबी में विराट के साथ खेल चुके हैं। वहीं नीतीश और रिंकू बचपन से कोहली को फॉलो करते चले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और रिंकू सिंह के अलावा अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को मौका दे सकती हैं। वहीं इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का कंप्लीट शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 9 दिसंबर
बाराबती स्टेडियम, कटक - दूसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ - तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर
एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला - चौथा टी20 मैच: 17 दिसंबर
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ - पांचवां टी20 मैच: 19 दिसंबर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही टीम के ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बगैर पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में गंभीर के 6 फेवरेट खिलाड़ी