Team India: भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2022 में खेली गई थी और उस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है।
हालांकि इस बार टीम को लीड करने की जिम्मेदारी दो युवा खिलाड़ी संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
रोहित-राहुल के बिना श्रीलंका से भिड़ेगी Team India
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अगले साल अगस्त के महीने में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि WTC 2025-27 साइकिल के अंतर्गत खेली जाएगी। यह सीरीज श्रीलंका में होने वाली है और इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत व यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं।
इस सीरीज के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जड़ेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का चुना जाना मुश्किल है। चूंकि अब टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है और युवाओं को अधिक तवज्जो दी जा रही है।
पंत-जायसवाल कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल बीते कुछ समय से लगातार इंडियन टेस्ट टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं, जिस वजह से बीसीसीआई उन्हें कप्तानी का मौका सकती है। मालूम हो कि पंत को कप्तान जबकि जायसवाल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम चुनी जा सकती है और पंत व जायसवाल कप्तानी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में चैंपियंस ट्रॉफी वाले सिर्फ 8 खिलाड़ी शामिल