टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी कि, अब जल्द ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलनी है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि, अब टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर कैरिबियाई टीम को जीत दिलाते हुए दिखाई दे सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जब इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें कई पुराने खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India के कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ़ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हैं और बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा आगामी ओडीआई वर्ल्डकप तक टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। जिनके संबंध मैनेजमेंट के साथ बेहतर नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या को इस सीरीज में की-प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं इनके साथ ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपना जौहर दिखाते हुए दिखाई दे सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक पेसरों को जगह