Posted inक्रिकेट न्यूज़

बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, केएल….

15-member Team India for 3 ODIs against Bangladesh! Rohit (captain), Gill, Kohli, KL...

Team India Squad For Bangladesh Odi Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने बांग्लदेश क्रिकेट टीम के साथ लास्ट वनडे सीरीज साल 2022 के अंत में खेली थी। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया (Team India) को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार का बदला लेने के लिए भारतीय टीम एक बार फिर बांग्लादेश जाने वाली है और इस दौरान इंडिया की ओर से एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

बांग्लादेश से बदला लेने उतरेगी Team India

rohit sharma virat kohli kl rahul

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे के अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा कर सकते हैं और उनके लीडरशिप में शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ ही साथ विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी प्लेयर्स को भी खेलते देखा जा सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश से मिली हार का बदला लेने के लिए बीसीसीआई बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। हालांकि अगर उस दौरान किसी कारणवश कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं रहा या कुछ अन्य रीजन हुआ तो बोर्ड किसी अन्य को मौका दे सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अंतिम सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऐसी ही सीरीज का ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जीत के बावजूद CSK के खिलाफ RCB की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव, देवदत्त-सुयश की छुट्टी, तो भुवनेश्वर-चिकारा को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!