Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी 20 सीरीज से बाहर करने का फैसला कर सकती है वहीं टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निभाएंगे और साथ ही साथ यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी लंबे समय के बाद कमबैक करने का मौका दे सकती है.
हार्दिक और सूर्या होंगे टी20 सीरीज से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) दलीप ट्रॉफी से अपने इंजरी के चलते बाहर हो गए है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी उन्हें रिकवरी का समय देने के साथ बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए बाहर करने का फैसला कर सकती है.
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर यह खबर आ रही है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कमबैक करेंगे. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी हार्दिक पांड्या को भी बांग्लादेश टी20 सीरीज में रेस्ट प्रदान करेगी.
ऋषभ पंत बन सकते है बांग्लादेश टी20 सीरीज में कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सेलेक्शन कमेटी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने का मौका दे सकते है. ऋषभ पंत को सेलेक्शन कमेटी इसलिए टीम की कप्तानी करने का मौका दे सकती है क्योंकि सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के चोटिल और शुभमन गिल (Shubman Gill) को रेस्ट देने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही लीडरशीप रोल निभाने के लिए बेस्ट कैंडिडेट होंगे.
ईशान किशन की होगी टीम इंडिया में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था लेकिन अब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए शतक लगाया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन को सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुहम्मद सिराज और मुकेश कुमार