टीम इंडिया (Team India) साल 2025 के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही मैनेजमेंट के द्वारा आगामी T20 World Cup में मौका दिया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले ही एक बड़ी जानकारी सामने आई है और उसके अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में आईपीएल स्टार्स को मौका दिया जा सकता है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के 2-2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव करेंगे Team India की कप्तानी!
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। यह कहा गया था कि, सूर्या इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं और इसी वजह से इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ ही ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बतौर उपकप्तान मौका दिया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। मुंबई इंडियंस के स्क्वाड से इस सीरीज में आकाश माधवाल और नेहाल वढेरा को मौका दिया जा सकता है। वहीं RCB के खेमें से मैनेजमेंट के द्वारा रजत पाटीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को मौका दिया जा सकता है, जबकि चेन्नई की टीम से मुकेश चौधरी और समीर रिजवी को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), आकाश माधवाल, नेहाल वढेरा, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), मुकेश चौधरी, समीर रिजवी, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी।