Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही खास है क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर ‘WTC 2025’ के फाइनल पर पहुँचने की कोशिश करेगी। इस सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द इसके लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

मोहम्मद शमी हुए Team India से बाहर

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है इंडिया की 18 सदस्यीय टीम 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टीम इंडिया (Team India) अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिल पाना मुश्किल है। दरअसल बात यह है कि, मोहम्मद शमी इस समय इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, इन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में करीब 6 हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में ये अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इनकी अनुपस्थिति में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई देगी।

मयंक यादव को मिल सकता है Team India में मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मयंक यादव को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन को भी टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. 9 चौके 8 छक्के, वनडे मैच को टी10 समझ बैठे ग्लेन मैक्सवेल, इतिहास रचते हुए मात्र 40 गेंद पर जड़ा तूफानी शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...