आईसीसी के द्वारा साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को आयोजित किया जाएगा और हाल ही में आईसीसी के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए बजट को भी दे दिया गया है। जब से यह पता चला है कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को पाकिस्तान आयोजित करेगी तभी से यह भी कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जाने से हिचकिचाहट रख सकती है। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अतिरिक्त दवाब की वजह से मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों की टीम भेजी जा सकती है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय स्क्वाड से बाहर होने की मांग कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह होंगे Champions Trophy में कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह ने इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी की है और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चुनी जाने वाली इस टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
रोहित-विराट ले सकते हैं आराम
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब ये सिर्फ बड़े प्रारूपों में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम से भी बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी तर्क दिया जा रहा है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली को सुरक्षा की दृष्टिकोण से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस खबर कोसुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।