IND vs ENG : बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अब 19 सितंबर 2024 से यही खिलाड़ी चेन्नई के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। जब मैनेजमेंट ने इस टीम का ऐलान किया उसी वक्त से भारतीय टीम के एक और शृंखला के लिए टीम का जिक्र किया जाने लगा।
इन दिनों सोशल मीडिया पर साल 2025 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान खेली जा रही ओडीआई सीरीज का जिक्र किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए जल्द से जल्द टीम का भी ऐलान किया जाएगा।
IND vs ENG सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे टीम इंडिया के कप्तान
6 फरवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG ओडीआई सीरीज की शुरुआत हो जाएगी और इस टीम के लिए मैनेजमेंट के द्वारा आगामी कुछ महीनों में स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं स्क्वाड का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG सीरीज में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। वहीं इसके साथ ही ऋषभ पंत और केएल राहुल को मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया जा सकता है। जबकि वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या को बतौर ऑलराउंडर मौका दिया जा सकता है, तो वहीं कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है।
IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…. ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़े सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 318 गेंदों का सामना कर खेली इतने ज्यादा रनों की पारी