टीम इंडिया (Team India) इस श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम हॉट फेवरेट है। इसके बाद टीम इंडिया को अपने घर में कई सीरीज खेलनी हैं और साल के आखिरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ खेलने के लिए जाएगी।
लेकिन इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ओडीआई सीरीज भी खेली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ओडीआई सीरीज 3 मैचों की होगी और इस सीरीज में मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और वो कह रहे हैं कि, टीम इंडिया आसानी के साथ सीरीज को अपने नाम करेगी।
ईशान-ऋतुराज की हो सकती है Team India में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया की जिस सीरीज की बात की जा रही है उस सीरीज को मैनेजमेंट के द्वारा साल 2025 के आखिरी में आयोजित किया जा सकता है। इस सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को भी मौका दे सकती है।
सूर्या-पंत हो सकते हैं Team India से बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम से कई खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम का चयन करते वक्त सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी ओडीआई क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑडी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार गौतम गंभीर ने कर ली अपनी मनमानी, ढूंढ निकाले जडेजा के एक नहीं 3 खतरनाक रिप्लेसमेंट, हर दूसरी गेंद पर निकालते विकेट