टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद भारतीय टीम को 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ ही ये दोनों ही शृंखलाएं खेलते हुए दिखाई देगी। लेकिन अब इसके साथ यह भी खबर आ रही है कि, टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफव ओडीआई सीरीज में भी हिस्सा लेना है।
इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उसमें सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है, वहीं इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।
सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे Team India का हिस्सा
टीम इंडिया (Team India) साल 2025 के अगस्त महीने में बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई और टी20 सीरीज खेलने के लिए जा सकती है। इस शृंखला के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली आराम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी समय की महत्वपूर्ण शृंखलाओं के लिए खुद को फिट करने की तैयारी करेंगे।
6 खिलाड़ियों का हो सकता है पहला विदेशी दौरा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिनके लिए यह पहला विदेशी दौरा साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए गकृष्ण रघुवंशी, यश ठाकुर, मोहसिन खान, तुषार देश पांडे, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका देनेन के बारे में विचार किया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, अंगकृष्ण रघुवंशी, यश ठाकुर, मोहसिन खान, तुषार देश पांडे, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।