टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओडीआई मुकाबला साल 2023 में खेला था और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, एक बार फिर से दोनों ही देशों के दरमियान ओडीआई सीरीज को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।
केएल राहुल हो सकते हैं Team India के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के दरमियान ओडीआई सीरीज को साल 2026 के अक्टूबर महीने में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी जाएगी। केएल राहुल ने कई मर्तबा रोहित शर्मा की अनुपस्थिति मे टीम इंडिया की कमान संभाली है और बतौर कप्तान इनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है।
अय्यर हो सकते हैं Team India के उपकप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर का नाम सामने किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर घरेलू स्तर पर मुंबई की कमान संभाल चुके हैं और इसके साथ ही इनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताब अपने नाम किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और आवेश खान।