टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी मैनेजमेंट ने अभी से ही करनी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें युवा और सीनियर खिलाड़ियों का मिश्रण होगा।
लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन करते हुए कई युवा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए दिखाई दे सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकती है। जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्डकप के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।
वहीं इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट केएल राहुल को भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना सकती है। इन्होंने आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी Team India में जगह
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम ऐलान किया जाएगा, उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा जल्द ही आगमी शृंखलाओं में मौका दिया जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह।