टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही अधिक महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ताओं के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, युवा खिलाड़ी को ही टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है Team India की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर कप्तानी भी की है। बतौर कप्तान इन्होंने टीम इंडिया (Team India) को एशियन गेम्स जैसे बड़े इवेंट में गोल्ड मेडल जिताया था। इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रियान पराग को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
6 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में डेब्यू का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 6 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में मयंक यादव, हर्षित राणा, अंगकृष्ण रघुवंशी, अभिषेक पोरेल, नेहाल वढेरा और सुयश शर्मा को मौका दिया जा सकता है। अब इनमें से कौन डेब्यू करेगा इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, तुषार देशपांडे, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अंगकृष्ण रघुवंशी, अभिषेक पोरेल, नेहाल वढेरा, सुयश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये हैं भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, ईशान-संजू फिर नजरंदाज बाहर, मयंक यादव को सीधे डेब्यू