टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के हवाले से बड़ी अपडेट यह आ रही है कि, मैनेजमेंटके द्वारा इस सीरीज के लिए उन खिलाड़ियों का चयन कर सकती है जो इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव करेंगे Team India कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर के दिन ग्वालियर के नए मैदान में खेला जाएगा और हाल ही में बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दी थी। इस सीरीज के हवाले से यह खबर आ रही है कि, टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को अब मैनेजमेंट ने आधिकारिक तौर पर टी20 क्रिकेट की कमान सूर्या को सौंप दी है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
दलीप ट्रॉफी के खिलाड़ी होंगें Team India का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में दलीप ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति शुभमन गिल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और खलील अहमद को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, नमन धीर, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, खलील अहमद, उमरान मलिक।
इसे भी पढ़ें – इस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने निकाला बाहर, तो थाम लिया न्यूजीलैंड का दामन, 9 तारीख को कीवी टीम के लिए करेगा डेब्यू