टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही खास है। इस टी20 सीरीज से जुड़ी हुई कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है और हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कई गुप्त सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यशस्वी-गिल हो सकते हैं Team India से बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम से कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए खराब खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी बाहर किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को वर्कलोड की वजह से आराम दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट शुभमन गिल को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर सकती है।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के माध्यम से टी20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी की वापसी कराई जा सकती है। तो वहीं अभिषेक शर्मा को भी चयनकर्ताओं के द्वारा इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और आवेश खान।