टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर भारतीय टीम ‘WTC फाइनल 2025’ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना भी सपना रह जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Ishan Kishan हो सकते हैं Team India से नजरअंदाज
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ईशान को जब बीसीसीआई के द्वारा यह कहा गया था कि, ये डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लें तो इन्होंने मैनेजमेंट की बात को नजरअंदाज कर दिया था। इसी वजह से अब खबरें आ रही हैं कि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ईशान को भी बाहर किया जा सकता है।
सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जा सकता है। इनके साथ ही अजिंक्य रहाणे को भी बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा मौका दिया जा सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया से करीब एक साल से बाहर हैं। लेकिन इस सीरीज में इन्हें मौका देकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह,