टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अधिक महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस सीरीज से जुड़ी हुई नोटिफिकेशन को जारी कर दिया जाएगा।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में एक युवा ऑलराउंडर को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) में टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जा सकता है।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
BCCI की मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हो सकती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है और ये टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान भी नियुक्त किए जा सकते हैं।
युवा ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। अर्जुन तेंदुलकर के अलावा भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में उन्हीं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिनका प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, साईं सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, शाहबाज अहमद, रविचंद्रन अश्विन, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।