Team India: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर थी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने काफी शानदार मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले अपने नाम किए, तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा। ओवल में आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत मिली। यह सीरीज ड्रॉ हो गई।
वहीं अब टीम इंडिया अगले पड़ाव के लिए तैयारी में जुट गई है। भारतीय टीम को अगला टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ खेलना है, जिसके लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। वहीं इस टीम में कई धुरंधरों की वापसी हुई है, तो वहीं कई खिलाड़ियों को फिर से नजरअंदाज किया गया है। आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका।
कब से शुरू होगा मुकाबला
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर लौटी है। वहीं अब टीम अगले पड़ाव के लिए तैयार हो रही है। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं ने अभी से ही टीम में खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें, भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को होगा। 2 अक्टूबर को शुरू होने वाला यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरू होगा, जो कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
पुजारा और रहाणे की एंट्री
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टीम का चयन किया जा रहा है, उसमें दो दिग्गजों की वापसी होने की उम्मीद है। यह दो दिग्गज हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे। बता दें, पुजारा और रहाणे दोनों ही टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट टीम में दोनों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
अगर हम पुजारा के आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7195 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक मौजूद हैं।
वहीं अजिंक्य रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। रहाणे के नाम 12 शतक और 26 अर्धशतक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की घरेलू टीम से भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद्द से खेलेगा एशिया कप 2025
ईशान किशन को नहीं मिला मौका
वहीं इस टीम में फिर एक बार टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है। बता दें, ईशान किशन एक लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और लगातार वापसी की कोशिश में लगे हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद जगदीशन को टीम में लाया गया था। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर भी उम्मीद है कि वह टीम से बाहर ही रहेंगे।
संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु ईश्वरन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
नोट – ये महज़ संभावित टीम है. आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन में उतरे कोहली, तो 20-30 करोड़ नही बल्कि इस टीम से मिलेंगे से सीधे 50 करोड़