Team India
Team India

जनवरी 2026 में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा एक खतरनाक खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी भी सौंपी जाएगी। सभी समर्थक इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी से ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।

बुमराह करेंगे Team India की कप्तानी

jasprit bumrah

साल 2026 के जनवरी महीने में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुछ सालों पहले ही टेस्ट टीम के साथ बतौर उपकप्तान जोड़ दिया गया था। इसके बाद ये कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देते थे। कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्टार खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद ही टी20 टीम के साथ जोड़ा गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2026 की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

डिसक्लेमर – इस लेख को सिर्फ इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। 

इसे भी पढ़ें – फखर जमान के बाहर होने से बदली पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले नए दल का ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...