टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान हाल ही में टी20 सीरीज को आयोजित किया गया था और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से जीत हासिल की थी। अब खबरें आई हैं कि, दोनों ही टीमों के दरमियान एक बार फिर से टी20 सीरीज को आयोजित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, दोनों ही टीमों के दरमियान यह सीरीज साल 2026 के जुन महीने में खेली जाएगी और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी।
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान Team India के कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2026 में खेली जाने वाले टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्या लंबे समय से भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक भारतीय टी20 टीम की कमान संभाले रहेंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, अक्षर पटेल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
गिल को मिल सकती है जगह
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल को भी जगह दी जाएगी। मौजूदा समय में शुभमन गिल को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ ओडीआई और टेस्ट टीम में ही जगह दी जा रही है। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के माध्यम से ये क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनके साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर – अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी चोटिल तो दूसरा को ले जाया गया अस्पताल