15-member Team India is almost ready for South Africa T20 series, 7 dangerous all-rounders will get a chance together

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-1 से जीत दर्ज की थी। यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया (Team India) की ओर से कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे। कुछ इसी तरह से अगली साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भी कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

मौजूदा जानकारी के अनुसार आगामी भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 3 या 4 नहीं बल्कि 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है।

साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलेगी Team India

south africa cricket team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अगले साल नवंबर-दिसम्बर के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि भारत में खेली जाएगी। यह सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है, जिसके चलते इसमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि अफ्रीकी टीम को अगले साल भारत में भारतीय टीम के साथ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

7 खूंखार ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आगामी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से जिन 7 ऑल राउंडर्स को मौका मिल सकता है उनमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। मालूम हो कि यह सातों खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से गेम का रुख बदलने का दमखम रखते हैं।

इसके चलते टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

नोट : बीसीसीआई ने अभी इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसी ही टीम खेलत दिखाई दे सकती है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया लगभग हुई फिक्स! रोहित शर्मा बाहर, तो ये 2 खिलाड़ी कप्तान और उपकप्तान