Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी अंतिम वनडे सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम का चयन कर सकती है।
मौजूदा जानकारी के अनुसार इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 4 ओपनर्स के साथ ही साथ 3 विकेटकीपर्स को मौका दे सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की ओर से किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम का हो सकता है ऐलान
बता दें कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अधिकतर स्टार खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। ताकि वह उन सभी खिलाड़ियों को अच्छे से परख सके कि आखिर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कौन 15 खिलाड़ी बेस्ट रहेंगे। इस वजह से बीसीसीआई टीम में 2 या 3 नहीं बल्कि 4 ओपनर्स को मौका दे सकती है। वहीं 3 विकेटकीपर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
मालूम हो कि इंग्लैंड के साथ हो रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में जिन 4 ओपनर्स को मौका दे सकती है उनमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। वहीं जिन 3 विकेटकीपर्स को चुना जा सकता है उनमें केएल राहुल, संजू सैमसन और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी चूंकि बीसीसीआई कभी भी कोई भी फैसला ले लेती है।
कुछ ऐसी हो सकती है इंडियन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह।
नोट : बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड वनडे सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार ऐसी टीम का चयन हो सकता है।