Team India: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से आ रही है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दी थी। उस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर सकती है, क्योंकि इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।
वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चार खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगी Team India
इंडियन क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस दौरान वनडे सीरीज में रोहित शर्मा समेत चैंपियंस ट्रॉफी वाले चार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकेगा।
यह चार खिलाड़ी हो सकते हैं ड्रॉप
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद ही भारतीय वनडे टीम से रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और विराट कोहली को ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसे में आगामी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते दिखाई दे सकते हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जीत दर्ज करते दिखाई दे सकती है। मालूम हो कि रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल, जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल के जगह संजू सैमसन, विराट कोहली के जगह करुण नायर को मौका मिल सकता है।
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 में खेलते दिखाई दी थी और उस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत में ही खेली गई थी।
कुछ ऐसी हो सकती भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।