15-member Team India is ready for 3 ODIs against South Africa! Shubman Gill is the captain, Iyer is the vice-captain

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और उसमें 3-1 से जीत दर्ज की थी। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि अब भारतीय टीम 3-0 से जीत दर्ज कर सकती है।

चूंकि दोनों टीमों के बीच अगली टक्कर भारत में होने जा रही है और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

अफ्रीका से वनडे सीरीज खेलेगी Team India

south africa odi team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत (नवंबर-दिसम्बर) में अपने घर पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों का खेलते दिखाई दे पाना काफी लग रहा है। चूंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों का खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के साथ ही साथ विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है। इस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं।

शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान

मालूम हो कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिस वजह से मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर उपकप्तान का पद संभाल सकते हैं। साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में संजू सैमसन के साथ ही साथ यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भी शामिल किया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज पर लगा बैन, अब आगे नहीं खेल पायेगा क्रिकेट मैच