15-member Team India is ready for South Africa ODI series! Rohit (Captain), Kohli, Rahul, Bumrah, Pant....

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ साल 2023 के अंत में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को केएल राहुल की कप्तानी में 2-1 से जीत मिली थी। हालांकि अब इंडियन टीम 3-0 से जीत दर्ज कर सकती है। चूंकि इस सीरीज में उसे लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते दिखाई दे सकते हैं।

साथ ही उनकी अगुवाई में विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

साउथ अफ्रीका से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

Team India

बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम इस साल के अंत में भारत दौरे पर आने वाली है और वह टीम इंडिया (Team India) के साथ 2 टेस्ट के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस दौरान वनडे सीरीज में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते दिखाई दे सकते हैं और उनकी अगुवाई में उन्हीं सब खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चुने गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम का चयन किया है सेम टीम साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखाई दे सकती है।

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर उस समय से पहले कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उसे टीम से बाहर किया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, उभरते हुए युवा क्रिकेटर की हुई मौत