Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ BCCI ने हाल ही में अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर दोनों ही देशों के बीच में साल 2025 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना तय किया है.
जिसके बाद मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में 6 ऐसे गेंदबाजों को मौका दे सकती है जो 150 KMPH की रफ़्तार से गेंद डालने में सक्षम है.
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में साल 2025 में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भारतीय सरजमी पर खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को साल 2025 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न चुनकर शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगर उस सीरीज में कप्तानी का मौका मिलता है तो यह उनकी पहली सीरीज साबित होगी जब वो वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
सेलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में 6 खूंखार गेंदबाजों को दे सकते है मौका
सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में 6 ऐसे गेंदबाजों को मौका दे सकती है जो प्रति गेंद 150 KMPH की रफ़्तार से फेकने में सक्षम है. इन 6 गेंदबाजों के रूप में मयंक यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है वहीं बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नितीश रेड्डी भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते है.
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रियान पराग, नितीश रेड्डी, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
नोट: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह का टीम सेलेक्शन नहीं हुआ है लेकिन हमने ऊपर जो टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर है. ऐसे में ऊपर हमने जो टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल संभावित तौर पर किया गया है.