टीम इंडिया (Team India): इंग्लैंड की टीम अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे में इंग्लैंड की टीम इंडिया के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
ये सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में टीम इंडिया कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है ताकि उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा सकता है.
जायसवाल कर सकते हैं Team India के लिए वनडे डेब्यू
इस सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को दी जा सकती है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था जिसकी वजह से उन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट में चैम्पिनस ट्रॉफी तक टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
वहीँ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है. जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से वो हर फॉर्मेट में टीम के लिए रन बना रहे है. उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
मयंक भी कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी सेंसेशन मयंक यादव को भी इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. मयंक टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके है लेकिन उसके बाद वो चोटिल हो गए थे और अभी एनसीए में रिहैब कर रहे है. लेकिन उनके इंग्लैंड सीरीज के पहले फिट होने की सम्भावना है. मयंक ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. उनकी रफ़्तार के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज चारों खाने चित्त नजर आ रहे थे.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
Also Read: IPL 2025 में बिके हैं ये 3 होनहार अनकैप्ड खिलाड़ी, भारत के लिए आगे चलकर खेल सकते टी20 वर्ल्ड कप 2026