Team India

Team India: भारत मौजूदा सयम में इंग्लैंड के साथ अपने घर में टी20 सीरीज खेल रही है और इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी। साथ ही आने वाले समय में कई देश भारत के दौरे पर होंगी, जिसमें वेस्टइंडीज भी शामिल है। अगले साल वेस्टइंडीज की टीम (Team India) वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत के दौर पर होंगी।

अगले साल सितंबर से अक्टूबर के बीच दोनों टीमों के बीच सीरीज खेला जाना है। जिसके लिए आज हम इस आर्टिकल में टीम बताने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं इस वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Shubman Gill हो सकते हैं कप्तान

Shubman Gill

भारत और वेस्टइंडीज को अगले साल आपस में वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए कहा जा रहा है कि टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

वैसे भी रोहित के बाद टीम का अगला कप्तान शुभमन गिल ही बताया जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाय गया है। मैनेजमेंट गिल को लीडरशिप टीम में शामिल कर रही है ताकि वह रोहित के बाद टीम की अगुवाई कर सके।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह मिल सकती है साथ है। बता दें यशस्वी जायसवाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाया गया है।

जायसवाल ने बहुत कम समय में ही अपनी प्रतिभा के कारण टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है अब जल्द ही वह वनडे टीम में भी वह अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षत राणा।

Disclaimer: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीमों का आधिकारीक ऐलान नहीं हुआ है। दोनों में से किसी क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि भारत की टीम ऐलान के बाद कुछ ऐसी ही दिखाई दे सकती है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर! कोच गंभीर का लाडला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस