टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज अक्टूबर नवम्बर के महीने में खेली जाएगी।
इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज के संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जो इस सीरीज में खेलते हुए दिख सकते है। तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
शुभमन गिल की हो सकती है Team India में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के व्हाइट बॉल के उपकप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है। गिल पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे थे उन्हें टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था ताकि वो अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर लगा सकें लेकिन अब ये सीरीज खत्म हो चुकी है तो 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए गिल की टीम में वापसी हो सकती है।
यशस्वी की भी हो सकती वापसी
वहीं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इस सीरीज में खेलना का मौका मिल सकता है। जायसवाल ने जब से भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है। वो हर फॉर्मेट में अपनी जरूरत को साबित कर रहे है इसलिए उनको भी इस सीरीज के खेलना का मौका मिल सकता है।
जायसवाल इसके पहले भी टी20 क्रिकेट खेल चुके है लेकिन उन्हें भी गिल की तरह टी20 क्रिकेट से रेस्ट दिया गया था लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है और संजू सैमसन को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।