श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! करुण नायर-ईशान किशन को भी मौका 1

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल श्रीलंकाई टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) उस हार का बदला ले सकती है।

चूंकि इस बार यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी संभाल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से करुण नायर और ईशान किशन भी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि काफी अरसे से टीम से बाहर हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की टीम कैसी हो सकती है।

श्रीलंका से वनडे सीरीज खेलेगी Team India

Srilanka cricket team

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2026 के अंत में खेलनी है। साल 2026 दिसम्बर के महीने में श्रीलंका को भारत दौरे पर आना है। इस दौरान उसे टीम इंडिया के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच वनडे में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। वहीं इस टीम में करुण नायर और ईशान किशन भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

करुण नायर और ईशान किशन को भी मिल सकता है मौका

दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल के वनडे करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है। ऐसे में उनकी जगह अन्य खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए बोर्ड करुण नायर और ईशान किशन को भी टीम में मौका दे सकती है।

इन दोनों के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को वनडे टीम का परमानेंट हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि अगर उससे पहले कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या उसका फॉर्म काफी खराब रहता है, तो टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और आर साई किशोर।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! गिल(कप्तान), पराग, रेड्डी, करुण नायर, मयंक यादव….